The third wave of Corona is being discussed everywhere in the country. When will the third wave come and how serious will it be, such questions will definitely be in your mind too. Several reports are claiming that a possible third wave could be very difficult for children as vaccines are not yet available for children below 18 years of age in the country. At the same time, many types of misleading information about the third wave are also spreading rapidly at this time.
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर देश में हर तरफ चर्चा की जा रही है। तीसरी लहर कब आएगी और यह कितनी गंभीर होगी, ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर होंगे। कई रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि संभावित तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी मुश्किलों से भरी हो सकती है क्योंकि देश में अब तक 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए टीके उपलब्ध नहीं हैं। वहीं तीसरी लहर को लेकर कई तरह की भ्रामक जानकारियां भी इस इस वक्त तेजी से फैल रही हैं।
#Thirdwave Viralccheck